वास्तविक न्यूज़ / कोरबा
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के तहत कटघोरा विधानसभा क्षेत्र में सुर्तरा से बसंतपुर होते हुए राल डोंगरी मार्ग के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। इस 3.83 करोड़ रुपये की परियोजना का भूमिपूजन कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल ने किया। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की उपस्थिति रही।
विधायक प्रेमचंद पटेल का स्वागत फूल-मालाओं से किया गया। भूमिपूजन समारोह में मंडल अध्यक्ष अभिषेक गर्ग, जिला मंत्री संजय शर्मा, विधायक प्रतिनिधि राजकुमार कश्यप, सांई मन्नू राठौर, जिला पंचायत सदस्य पति रवि रजक, जनपद सदस्य संगीता सुरेश कंवर, सरपंच लक्ष्मीन बाई कंवर और उपसरपंच प्रहलाद सिंह मौजूद रहे।
इसके अलावा सहायक अभियंता प्रदीप कुमार साहू, अनिल मोदी, जितेंद्र दुबे, भीमेश्वर राजवाड़े, मनोज अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी और गणमान्य नागरिक भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
विधायक प्रेमचंद पटेल ने कहा कि यह सड़क परियोजना क्षेत्र के ग्रामीणों को आवागमन की बेहतर सुविधा प्रदान करेगी और विकास को गति देगी। उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता भी दोहराई।








