पाली (कोरबा)। पाली थाना अंतर्गत ग्राम नुनेरा में अज्ञात चोरों ने बुधवार शाम बड़ी वारदात को अंजाम दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम निवासी मोहित पटेल के घर का ताला तोड़कर चोरों ने अलमारी में रखे एक लाख रुपये नगद एवं सोना-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए।
बताया जा रहा है कि घटना के समय घर में कोई मौजूद नहीं था। मोहित पटेल के बेटे-बहू रोजगार के सिलसिले में बाहर गए हुए थे, वहीं स्वयं मोहित पटेल मोहल्ले में विराजमान गणेश प्रतिमा के विसर्जन कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने मौके का फायदा उठाकर चोरी को अंजाम दिया।
मामले की सूचना पीड़ित परिवार ने पाली थाना पुलिस को दी है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामला दर्ज कर लिया है तथा अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है।







