
कोरबा : शासकीय माध्यमिक शाला मुरली में शनिवार का दिन बेहद खास था। स्कूल की शिक्षक रमेश जांगड़े का जन्मदिवस बच्चों ने मिलकर मनाया। बच्चों को मिठाई,समोसा,चॉकलेट खिलाकर जन्मदिन मनाया।बजब बच्चों को पता चला कि उनकी शिक्षक का जन्मदिवस है तो बच्चों ने उन्हें बिना बताए केक खरीदा और मालाएं खरीदकर लाया। जब शिक्षक रमेश जांगड़े स्कूल पहुंचा तो बच्चों के सरप्राइज को देखकर सरप्राइज हो गया। बच्चों का अपने टीचर का जन्मदिन मना कर उन्हें थैंक यू! (धन्यवाद)।

इस जन्मदिवस अवसर पर प्रधान पाठक मनबोध सूर्यवंशी प्रधान पाठक,अमर दास,शिशुपाल प्रभाकर शिक्षक, प्रकाश चंद भारद्वाज,पुनाराम खूंटे,सालिकराम ध्रुव,कंचन मैडम,नीला पावेल,चन्द्रमा पावेल,शिव कुमारी कोराम,सबा, खुशी,पल्लवी,विद्या सोनम, मुकेश्वरी, नेहा ने फूलों का गुलदस्ते भेंटकर जन्मदिन की बधाई दी।





