अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकी के बाद एलन मस्क की कंपनी टेस्ला के शेयर में भारी गिरावट दर्ज कई गई। मस्क ने कहा कि मेरे बिना ट्रंप 2024 का चुनाव नहीं जीत सकते थे।
जून 6, नई दिल्ली:
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला प्रमुख एलन मस्क के बीच तकरार दिन-प्रतिदिन और बढ़ती जा रही है। ट्रंप ने एलन मस्क के स्पेसएक्स और स्टारलिंक जैसी कंपनियों के सरकारी अनुबंध खत्म करने की धमकी दी है।
ट्रंप ने आर्थिक नुकसान का हवाला देते हुए कहा कि बजट में कटौती का सबसे आसान तरीका मस्क की कंपनियों को मिलने वाली अरबों डॉलर की सब्सिडी को खत्म करना है। ट्रंप की धमकी के बाद मस्क की कंपनी टेस्ला के शेयर में भारी गिरावट दर्ज कई गई।
मेरे बिना चुनाव नहीं जीत सकते थे ट्रंप- मस्क
वहीं मस्क ने कहा कि मेरे बिना ट्रंप 2024 का चुनाव नहीं जीत सकते थे। साथ ही मस्क ने ट्रंप के खिलाफ महाभियोग चलाने की मांग की है। एलन मस्क ने कहा कि मेरे सरकारी अनुबंधों को रद्द करने के राष्ट्रपति के बयान के मद्देनजर, स्पेसएक्स अपने ड्रैगन अंतरिक्ष यान को तुरंत बंद करना शुरू कर देगा।
ट्रंप और मस्क के बीच यह तकरार उस समय और खुलकर सामने आई जब मस्क ने ट्रंप के प्रमुख टैक्स और खर्च से जुड़े बिल को भ्रष्ट, फिजूलखर्च और उद्योग विरोधी बताया था। मस्क का कहना है कि प्रस्तावित विधेयक ईवी उद्योग को गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है।
फोटो- एलन मस्क और US राष्ट्रपति डोनाल्ट ट्रंप (फाइल फोटो)





