हरदीबाजार – ग्राम उतरदा सड़कपारा में नवयुवक समिति द्वारा भगवान गणेश विराजमान किया है। भक्तगण विधि – विधान के साथ पूजा – अर्चना कर रहें हैं। सुबह से गणपति स्तुति और आरती की गुंज सुनाई देती है,वहीं शाम होते ही आकर्षक रोशनी और सजावट से पंडाल जगमगाने लगते हैं।देर रात तक भजन कीर्तन करते हैं, जिसमें बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी श्रद्धा और उत्साह के साथ शामिल हो रहे हैं। युवाओं में गणेशोत्सव को लेकर खासा जोश देखने को मिल रहा है। गणपति बप्पा मोरया मंगल मूर्ति मोरया के नारों से पूरा उतरदा गुंजायमान है।मानो हर गली,हर चौक और हर घर में बप्पा स्वयं भक्तों को आशीर्वाद देने पधारे हों। नवयुवक गणेशोत्सव समिति के सदस्य चेतन अहीर,राहुल मरावी,बल्लू मरावी, तुषार अहीर,इशू मरावी, ओमप्रकाश, अमित,अजय जगत, विक्की मरावी,अन्नू,राजू केंवट,सुमित रावत,सुजल, निखिल,केवल,अतुल,गज्जू द्वारा सुबह – शाम पूजा अर्चना किया जा रहा है।





