कोरबा/पाली:-* देश में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण SIR को लेकर भारतीय जनता पार्टी पाली तानाखार विधानसभा का विधानसभा स्तरीय विशेष कार्यशाला पूर्व महिला आयोग अध्यक्षा श्रीमती हर्षिता पांडेय के मुख्य अतिथित्व में मंगल भवन पाली में आयोजित किया गया इस दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं,पदाधिकारियों सहित बी एल ओ 2 की भूमिका पर परिचर्चा किया गया, साथ ही मुख्य अतिथि हर्षिता पांडे ने SIR की बारीकियों को समझाया और इससे भविष्य में होने वाले नागरिकों की सुरक्षा भारत की अस्मिता की रक्षा सहित देश के लिए बहुत उपयोगी बताते हुए सभी नागरिकों से अपील भी किया कि इस महायज्ञ में सभी अपनी भूमिका निभाए जिससे भारत की आंतरिक सुरक्षा सहित सभी के परिवारों का हित हो सके और सभी को समानता के साथ शासकीय योजनाओं का लाभ मिल सके। इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा जिला महामंत्री संजय शर्मा,नपं अध्यक्ष पाली अजय जायसवाल,प्रदेश मंत्री महिला मोर्चा किरण मरकाम,भाजपा जिला मंत्री कमला किंडो,पूर्व मंडल अध्यक्ष कीर्ति कश्यप,कृष्णा यदु, शुकालू प्रजापति,रवि मरकाम,नपं उपाध्यक्ष लखन प्रजापति,वरिष्ठ आदिवासी नेता प्रयाग नारायण शांडिल्य,मंडल अध्यक्ष गण चंद्रशेखर पटेल,विपिन कौशिक,बृजेश यादव,चतुर्भुवन नायक,ऋषि प्रजापति,प्रताप मरावी,महामंत्री तारकेश्वर पटवा,कामता जायसवाल,कमलेश कश्यप,लखेश्वर जगत,रामनारायण पटेल,रामविलास जायसवाल,आशीष अग्रवाल,रूपेश कंवर,हरीश चावड़ा,रितेश जायसवाल,मुकेश कौशिक,दीपक शर्मा सहित भाजपा पदाधिकारी, एवं नगर के पार्षद गण सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।









