वास्तविक न्यूज़ / कोरबा
कोरबा वनमंडल के बालकोनगर वनपरिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत दोंदरो के बेला जंगल में तेंदूपत्ता संग्रहण के दौरान 65 वर्षीय चंद्रमती राठिया पर भालू ने हमला कर दिया। महिला ने मदद के लिए आवाज लगाई, जिसके बाद पास में तेंदूपत्ता तोड़ रहे ग्रामीण उसकी सहायता के लिए पहुंचे और भालू को भगाया। चंद्रमती को गंभीर रूप से घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह पहली बार नहीं है जब चंद्रमती पर भालू ने हमला किया है। पिछले साल भी तेंदूपत्ता संग्रहण के दौरान वह भालू के हमले में घायल हो चुकी है।
जंगली जानवरों के हमले का खतरा: तेंदूपत्ता संग्रहण के मौजूदा सीजन में एक हफ्ते में सात ग्रामीण जंगली जानवरों के हमले में घायल हो चुके हैं। ग्रामीणों में डर का माहौल है, और कुछ लोग अब जंगल जाने से बच रहे हैं। वन विभाग का कहना है कि कुछ क्षेत्रों में भालू और जंगली सुअर ग्रामीणों पर हमला कर रहे हैं, लेकिन इसका तेंदूपत्ता संग्रहण पर बड़ा असर नहीं पड़ा है।
कोरबा और कटघोरा वनमंडल में हाथियों का उत्पात: कोरबा और कटघोरा वनमंडल के जंगलों में हाथियों का भी आतंक जारी है। बालकोनगर और कुदमुरा रेंज में 16 हाथी सक्रिय हैं, जबकि कटघोरा वनमंडल के केंदई, एतमानगर और पसान रेंज में 48 हाथी विचरण कर रहे हैं। इन हाथियों ने कई ग्रामीणों की फसलों को नष्ट कर दिया और एक मकान को तोड़ दिया। वन विभाग द्वारा ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।





