पाली (कोरबा) । लोक सदन के निष्पक्ष, निर्भीक और जनहितकारी पत्रकार श्री ज्ञान शंकर तिवारी को सद्भाव पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ का पाली ब्लॉक सचिव नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति से पाली ब्लॉक पत्रकारिता जगत में उत्साह और संगठन के कार्यकर्ताओं में प्रसन्नता का माहौल है।
संगठन ने श्री तिवारी के दीर्घकालीन पत्रकारिता अनुभव, निष्पक्ष दृष्टिकोण और सामाजिक सरोकारों के प्रति उनकी सक्रिय भागीदारी को देखते हुए यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। श्री तिवारी ने विश्वास दिलाया कि वे पत्रकारों की आवाज बुलंद करने, संगठन को मजबूत बनाने और ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाने के लिए सदैव प्रतिबद्ध रहेंगे।
सद्भाव पत्रकार संघ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने श्री तिवारी को शुभकामनाएं देते हुए आशा जताई कि उनके नेतृत्व में संगठन और अधिक सक्रिय और प्रभावी भूमिका निभाएगा।





