सीपत में राउत नाच महोत्सव का भव्य आयोजन संपन्न…बहतराई प्रथम, खमतराई द्वितीय पंधी तृतीय को स्थान मिला…

अंजनी कुमार साहू
सीपत – यादव समाज अपने सांस्कृतिक धरोहर को संजोकर रखा है l युवा पीढ़ी इस परम्परा को नई दिशा प्रदान कर रही है l और इसे अपनी दायित्व समझ समाज को विकास की ओर अग्रसर ले जा रही है l उक्त वक्तव्य सीपत में सर्व यादव समाज के द्वारा सीपत में आयोजित राउत नाच महोत्सव कार्यक्रम में सदस्य जिला पंचायत राजेंद्र मुख्य अतिथि के रूप में अपनी बात कही l रविवार को सीपत राउत नाच महोत्सव में क्षेत्र के आसपास के 7टीमों ने भाग लिया l सभी टीमों ने अद्भुत कला का प्रदर्शन करते हुए देर रात तक हजारों की संख्या में

उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया l जिसमें बहतराई की टीम ने प्रथम स्थान 7100 रुपए शील्ड, खमतराई द्वितीय स्थान 5100रुपए शील्ड,पंधी तृतीय स्थान3100 रूपये शील्ड,नवागांव चतुर्थ स्थान 2100रुपए शील्ड,सीपत प्रेम यादव की टीम पांचवा स्थान1700 रुपए शील्ड,नवाडीह सीपत षष्ठम स्थान1500रुपए शील्ड, पोड़ी टीम को 1100 रुपए नगद सांत्वना पुरस्कार से कार्यक्रम के अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया l

इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र धीवर, विशिष्ट अतिथि सभापति जनपद पंचायत मस्तूरी मनोज खरे, सीपत सरपंच प्रतिनिधी योगेश वंशकार, उपसरपंच प्रतिनिधि शशिकांत साहू गणेश राम यादव , दुबे सिंह कश्यप अभिलेश यादव, कृष्णा यादव, शिव यादव,विनोद यादव,भागवत यादव,भोज यादव, सुमित जायसवाल, दीपक यादव, संतोष सिदार,अमित धीवर,अमन यादव,नरेश, उमेंद् सूर्यवंशी, लच्छी वर्मा, नागेश वर्मा, गौतम खरे, पोषण सूर्यवंशी संजय वर्मा, गोपी धीवर, राजकुमार रजक, लखन गुप्ता, एंद्र गुप्ता,आदर्श यादव ,सीपत पंचगण, एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधि शामिल रहे l कार्यक्रम का संचालन हरीश गुप्ता ने किया l





