पहलगाम आतंकी हमले के बाद देश में आक्रोश, नकवी बोले- “अब समय आ गया है कि पीओके को भारत में मिलाया जाए”
पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद देशभर में गुस्से का माहौल है। इसी बीच, पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने रामपुर में एक कार्यक्रम के दौरान बड़ा बयान दिया है। नकवी ने कहा कि आजादी के अमृत काल में संसद द्वारा पारित उस संकल्प को पूरा करने का समय आ गया है, जिसमें पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) को भारत का हिस्सा बनाने की बात कही गई थी।
मुख्तार अब्बास नकवी के कार्यालय की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि रामपुर में एक सभा को संबोधित करते हुए नकवी ने पहलगाम हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा, “इस्लाम को सुरक्षा कवच बनाकर इंसानियत को लहूलुहान करने वाले, इंसानियत और इस्लाम दोनों के दुश्मन हैं।”
भाजपा नेता ने आगे कहा कि देश के दुश्मनों को सबक सिखाने के लिए राष्ट्रीय एकता और सौहार्द को मजबूत करना बेहद जरूरी है। नकवी ने संसद के 22 फरवरी 1994 के उस सर्वसम्मत संकल्प का जिक्र करते हुए कहा कि पीओके भारत का अभिन्न हिस्सा है और उसे पाकिस्तान के अवैध कब्जे से मुक्त कराना हमारी जिम्मेदारी है। इसी मकसद से जम्मू-कश्मीर विधानसभा में 24 सीटें भी आरक्षित की गई हैं।
नकवी ने पाकिस्तान के दुष्प्रचार पर भी चेताया
मुख्तार अब्बास नकवी ने पाकिस्तान द्वारा फैलाए जा रहे दुष्प्रचार से सतर्क रहने की जरूरत पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश की चालों से सावधान रहना आज पहले से कहीं ज्यादा जरूरी है।
इस बीच, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के चेयरमैन बिलावल भुट्टो जरदारी के हालिया बयान पर प्रतिक्रिया दी है। पुरी ने कहा, “उनसे कहिए कि अपनी मानसिक स्थिति की जांच कराएं। वे किस तरह के बयान दे रहे हैं। बहुत हो गया, अब हम यह सब और बर्दाश्त नहीं करेंगे। अब कुछ दिन और इंतजार करिए।







