कोरबा.पाली तहसील में मनोनीत अध्यक्ष एसडी साहू के विरोध में पाली व नुनेरा के पदाधिकारियों व सदस्यों में भारी विरोध है, जिसमें मनोनीत तहसील उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मी प्रसाद साहू व परिक्षेत्र अध्यक्ष श्री विजय साहू ने अपना इस्तीफा जिला अध्यक्ष को भेजा है ।
समाज का कहना है कि विगत 10 वर्षों से इनके ही परिवार के सदस्य अध्यक्ष पद पर काबिज है और पुनः निर्वाचन में इनके ही परिवार के सदस्य को मौका प्रदान हुआ है जिसमें पाली व नुनेरा को पूर्ण रूप नजरअंदाज करने की कोशिश की गई है,







