*कोरबा/पाली:-* नपं पाली अध्यक्ष अजय जायसवाल ने नगर के विभिन्न विकास कार्यों हेतु अपना 17 करोड़ 97 लाख का बजट पेश किया था जो काम अब दिखने भी लगा है इसी कड़ी में पाली नपं अध्यक्ष अजय जायसवाल ने पाली स्थिति नौकोनिया तालाब के पास एक करोड़ 27 लाख रु की लागत से बनने वाले इको पार्क भूमिपूजन किया,इको पार्क के बनने से पाली के गौरव नौकोनिया तालाब और ऐतिहासिक शिव मंदिर के आस पास की सुंदरता पर चार चांद लगेगा, इस भूमिपूजन अवसर पर नपं अध्यक्ष अजय जायसवाल,पार्षद प्रतिनिधि दीपक शर्मा,जितेंद्र माते,बंटी जायसवाल,स्वप्निल मिश्रा,रंजना कौशिक,रामनाथ यादव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।







