रंगोले (पाली) । राष्ट्रीय महापर्व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत रंगोले में देशभक्ति और उल्लास का माहौल रहा। सुबह पंचायत भवन प्रांगण में ध्वजारोहण किया गया और मां भारती की पूजा-अर्चना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इस अवसर पर देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले सभी शहीद स्वतंत्रता सेनानियों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम में सरपंच शिव सिंह, उपसरपंच संजय सिंह, सचिव सुनील कुर्रे, रोजगार सहायक और सभी पंचगण उपस्थित रहे। प्रतिनिधियों ने अपने संयुक्त संदेश में कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल उत्सव का दिन नहीं, बल्कि यह हमें शहीदों के बलिदान को याद कर, देश की एकता और विकास के लिए कार्य करने का संकल्प दिलाता है।
अंत में सभी जनप्रतिनिधियों ने समस्त क्षेत्रवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं, और नागरिकों से गांव की प्रगति, स्वच्छता, शिक्षा और सामाजिक सद्भाव में सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान किया।







