नुनेरा। सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत परिक्षेत्र सहायक वृत्त नुनेरा, परिसर नुनेरा के स्थल OA593 में राष्ट्रव्यापी वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सरपंच नुनेरा श्रीमती जागृति मुकेश स्रोते, भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री पाली श्री तारकेश्वर पटवा एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के दौरान मिश्रित प्रजातियों के 700 पौधों का सफलतापूर्वक रोपण किया गया। इस पहल के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देने का संदेश दिया गया।
वृक्षारोपण अभियान में प्रशिक्षु वन क्षेत्रपाल वर्षा गर्ग, वन क्षेत्रपाल राम जी पांडेय, वन रक्षक प्रेमकुमारी एवं अनीता देवी कंवर सहित वन विभाग के कार्मिकों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।









