नुनेरा बांधाखार: धर्म सेना नुनेरा बांधाखार द्वारा आज, सोमवार, 12 मई 2025 को क्षेत्र में श्री हनुमान चालीसा का 134वां पाठ संपन्न किया गया। धर्म सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा नुनेरा बांधाखार और आसपास के गांवों में घर-घर जाकर श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया जाता है ।
इस पहल का उद्देश्य सनातन धर्म और भारतीय संस्कृति को हर घर तक पहुंचाना और समाज में धार्मिक जागरूकता फैलाना है। धर्म सेना के दीपक पटेल, सुनील तिवारी, राहुल अहीर, अमित बियार, अविनाश शुक्ला सहित सभी सदस्य और कार्यकर्ता इस अभियान में सक्रिय रूप से शामिल है।
धर्म सेना के प्रतिनिधियों ने बताया कि यह प्रयास केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि सनातन संस्कृति को सुदृढ़ करने और समाज में एकता और जागरूकता का संदेश फैलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।







