वास्तविक / न्यूज़
हरदीबाजार। मुरली गौशाला में मंगलवार को गौ ग्राम जनजागरण यात्रा का शुभारंभ सरपंच शंकर सिंह कंवर के करकमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में गांव-गांव में गाय की उपयोगिता और उससे जुड़े विभिन्न उत्पादों के लाभ के बारे में जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया गया।
गौ ग्राम जनजागरण यात्रा के संबंध में जानकारी देते हुए गौशाला संचालक विनोद शुक्ला ने बताया कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य आमजन को गाय के महत्व से परिचित कराना है। यात्रा के माध्यम से ग्रामीणों को गौ मूत्र और गोबर से बने कीट नियंत्रक और अन्य उपयोगी उत्पादों की जानकारी भी दी जा रही है।
विनोद शुक्ला ने यह भी बताया कि इस अभियान के दौरान पशु पालकों से अपील की जा रही है कि वे अपनी गायों को सड़कों पर आवारा न छोड़ें, जिससे गौ संरक्षण को बढ़ावा मिले।
इस कार्यक्रम में जनपद सदस्य कौशल श्रीवास, डॉ. राजेश्वर मरावी, चंद्रभान पोर्ते, कार्तिक सरोते, बृजलाल पोर्ते, फिरन कंवर, रामभरोस, इंद्रपाल खांडे, बसंत कंवर, श्रवण यादव, चमन यादव और बुधवार यादव उपस्थित रहे।









